क्या आप ये जानते हैं कि कबूतर का एक पंख भी आपकी किस्मत को बदल सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कबूतर के पंख को घर लाकर विधि विधान से रखने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्ति होती है।
धन-धान्य में बढ़ोतरी
इसके साथ ही सुख-समृद्धि, धन -धान्य की बढ़ोतरी होती है। जानिए कैसे घर में रखें कबूतर का पंख।
धन लाभ के लिए
कबूतर के एक पंख को लेकर सफेद या फिर लाल रंग के कपड़े में लपेटे और ऊपर से सात बार लाल धागा लपेट दें। इसके बाद इसे तिजोरी, अलमारी या फिर जहां पर धन रखते हैं वहां पर रख दें।
बिजनेस में लाभ के लिए
लंबे समय से नौकरी तलाश कर रहे हैं लेकिन सफलता हासिल नहीं हो रही है, तो गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े में हल्दी की एक गांठ के साथ कबूतर का एक पंख और 5 पीली कौड़ी डालकर बांध दें।
मिलेगा लाभ
फिर इसे घर के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से बिजनेस में भी सफलता हासिल होगी।
सुखी जीवन के लिए
अगर पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है, तो कबूतर के एक पंख को लेकर बेडरूम में पूर्व की ओर वाले कोने में रख दें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आएगी।
कर्ज से मुक्ति के लिए
लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है, तो कबूतर के तीन पंखों को लेकर घर के अलग-अलग कोने में रख दें। इसके साथ ही एक पंख लिविंग रूम के दक्षिण दिशा के कोने में रख दें।