हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान विष्णु की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि निर्जला एकादशी पर कौन-सी 4 चीजें घर लानी चाहिए-
सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है, जो सभी मनोकामनाएं पूरी करने वाली मानी जाती है। निर्जला एकादशी के दिन कामेधून गाय की मूर्ति लाना शुभ माना जाता है।
तुलसी को हिंदू धर्म में पवित्र माना गया है और इसमें माता लक्ष्मी का वास होता है। एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को घर लाएं और उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं।
मोर पंख को सनातन धर्म में शुभ और श्रीकृष्ण का प्रतीक माना गया है। एकादशी के दिन मोर पंख को लाएं और इसे मंदिर में रखें। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट पर होगा। इसी दिन निर्जला एकादशी मनाई जाएगी।
इन चीजों को एकादशी के दिन घर लाने से सुख-शांति बनी रहेगी और इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
निर्जला एकादशी पर ये 4 चीजें घर लाने से शुभ परिणाम मिलेंगे। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM