सनातन धर्म में महाकुंभ के दिन स्नान करना बेहद ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि महाकुंभ के शाही स्नान की तारीख पर स्नान करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है।
साल 2025 में यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ के मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका इंतजार भारत के करोड़ों लोग कर रहे हैं।
अगर आप भी महाकुंभ जाने की सोच रहें हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे, जिसे महाकुंभ से लौटते वक्त अपने साथ लाना न भूले। इससे जीवन में खुशहाली और सफलता के मार्ग खुलेंगे।
महाकुंभ में स्नान करने के बाद वहां से जल लेकर आना न भूले। इसके पीछे ये मान्यता है कि त्रिवेणी संगम के जल को लाने से घर में खुशियां आती हैं।
महाकुंभ से लौटते समय अपने साथ कुछ पूजा के फूल लेना न भूले। मान्यता है कि महाकुंभ से लाए गए फूलों से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
महाकुंभ में स्नान करने के बाद वहां की कुछ मिट्टी अपने साथ लेकर आए। ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ की मिट्टी घर लाने से इंसान को अपने सभी ग्रहों से छुटकारा मिलता है।
महाकुंभ में स्नान करने के बाद आप शिवलिंग खरीद कर घर ला सकती हैं। ये काफी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में खुशियां और समृद्धि बढ़ती हैं।
महाकुंभ से लौटते समय इन चीजों को घर पर लाना बेहद शुभ माना जाता है। इससे जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।
इसी तरह धर्म और आध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com