ऐसे रखेंगे झाड़ू और पोछा तो घर में होगी पैसों की बचत


By Sahil16, Feb 2024 06:59 AMnaidunia.com

कैसे रखें झाड़ू?

घर की सफाई करने के लिए सभी झाड़ू और पोछा का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि इन दोनों चीजों से जुड़े कुछ नियम वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं।

किस्मत से है कनेक्शन

झाड़ू को धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि इसे सही जगह पर न रखने से धन की देवी नाराज हो जाती है।

झाड़ू से जुड़ी गलतियां

प्रसिद्ध सेलिब्रिटी ज्योतिष परदुमन सूरी ने बताया है कि झाड़ू से जुड़ी किन गलतियों की वजह से व्यक्ति के घर में पैसे नहीं बचते हैं।

छिपाकर रखें झाड़ू

घर में झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए। कुछ लोग इसे रखने को लेकर गलती कर देते हैं और इस वजह से उन्हें धन हानि होती है।

किसी की न पड़े नजर

झाड़ू को रखते समय एक बात का ध्यान रखें कि इसके ऊपर गलती से भी किसी बाहर के सदस्यों की नजर न पड़ें। वरना आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है।

पोछा घर से बाहर न रखें

कुछ लोग घर की सफाई करने के बाद पोछा बाहर रख देते हैं, लेकिन ज्योतिष में बताया गया है कि झाड़ू और पोछा घर से बाहर रखने की भूल इंसान को नहीं करनी चाहिए।

पैसों में होगी बरकत

यदि आप झाड़ू से जुड़े इस एक नियम का पालन कर लेते हैं तो पैसों में बरकत होनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही, आपको धन हानि भी नहीं होगी।

मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

धार्मिक मान्यता के अनुसार झाड़ू को सही जगह पर रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं। इसके साथ ही, व्यक्ति को धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मेष समेत इन 2 राशियों का खुलेगा भाग्य, धन के देवता करेंगे मालामाल