नये साल के पहले महीने बुध वक्री होने की वजह से काफी बली होंगे और अपना पूरा प्रभाव दिखाएंगे।
कुछ राशियों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा। इन राशियों के जातकों को बंपर आर्थिक लाभ के योग हैं।
आपकी राशि के नवम भाव में बुध का गोचर होगा। इस अवधि में आपका भाग्योदय होनेवाला है।
बुध का गोचर आपके सप्तम भाव में होनेवाला है। साझेदारी और कारोबार में जबरदस्त मुनाफा होगा।
बुध का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है। इस समय आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन निवेश करके लाभ कमा सकते हैं।
बुध ग्रह आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कारोबार हो या नौकरी, इस अवधि में आपकी आय खूब बढ़नेवाली है।