Budh Gochar 2023: नये साल में वक्री बुध देंगे अपार धन, इन राशियों को लाभ


By Shailendra Kumar20, Dec 2022 09:14 PMnaidunia.com

बहुत बली होंगे बुध

नये साल के पहले महीने बुध वक्री होने की वजह से काफी बली होंगे और अपना पूरा प्रभाव दिखाएंगे।

इन राशियों को मिलेगा अपार धन

कुछ राशियों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा। इन राशियों के जातकों को बंपर आर्थिक लाभ के योग हैं।

मेष राशि

आपकी राशि के नवम भाव में बुध का गोचर होगा। इस अवधि में आपका भाग्योदय होनेवाला है।

मिथुन राशि

बुध का गोचर आपके सप्तम भाव में होनेवाला है। साझेदारी और कारोबार में जबरदस्त मुनाफा होगा।

धनु राशि

बुध का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है। इस समय आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन निवेश करके लाभ कमा सकते हैं।

कुंभ राशि

बुध ग्रह आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कारोबार हो या नौकरी, इस अवधि में आपकी आय खूब बढ़नेवाली है।

Nail Astrology: इस दिन नाखून काटना होता है शुभ