बुध के डबल राजयोग से चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत


By Prakhar Pandey28, Feb 2024 01:05 PMnaidunia.com

डबल राजयोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 20 फरवरी को बुध ग्रह पहले ही गोचर कर चुके है। आइए जानते है बुध के डबल राजयोग से किन 3 राशियों को फायदा मिलने वाला है?

कुंभ राशि में बुध का प्रवेश

कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं। ऐसे में बुध के इस राशि में प्रवेश से कई राशियों के जीवन पर प्रभाव दिखेगा। कुंभ में सूर्य और शनि पहले से विराजमान है। बुध और शनि की युति काफी शुभ साबित होगी।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए करियर के मोर्चे पर यह अवधि अनुकूल रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोग अपने काम में ज्यादा फोकस कर पाएंगे।

आध्यात्मिक गतिविधियों

डबल राजयोग की अवधि से तुला राशि वालों को कार्यक्षेत्र में संतुलित लाभ मिलेगा। स्वास्थय से लेकर व्यापार में फायदे के हिसाब से भी यह महीना काफी खास रहने वाला है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को युति की इस अवधि में पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को लाभ मिल सकता है। साथ ही, समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

भाग्य का मिलेगा साथ

इस अवधि में विदेश से नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है। साथ ही, जातक अपने दिमाग से सामने वालों को प्रभावित करेंगे। युति की इस अवधि में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।

मेष राशि

मेष राशि वालों को बुध के इस डबल राजयोग से वरिष्ठ आपके काम की प्रसन्न करेंगे। यह अवधि व्यापार करने वालों के लिए शुभ साबित होगी।

पैतृक प्रॉपर्टी में लाभ

बुध के इस राजयोग से मेष राशि वालों को कोई बड़ी डील मिल सकती है। युति की इस अवधि में करियर में बरकत मिलेगी और पैतृक प्रॉपर्टी से भी लाभ मिल सकता है।

अगर बुध के डबल राजयोग से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई है तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सूर्य भगवान को जल में गुड़ डालकर चढ़ाने से क्या होता है?