2 अप्रैल को मेष राशि में बुध होंगे वक्री, धनवान होंगी ये राशियां


By Prakhar Pandey21, Mar 2024 01:40 PMnaidunia.com

राजकुमार ग्रह

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव को राजकुमार ग्रह की संज्ञा दी गई है। आइए जानते है 2 अप्रैल को बुध के वक्री होने से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है?

बुध ग्रह

बुध ग्रह के राशि परिवर्तन करने पर सभी राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है। बुध का संबंध बुद्धि से माना गया है, ऐसे में मेष राशि में इस ग्रह के प्रवेश से दो राशियों को लाभ पहुंचाने वाला है।

2 अप्रैल 2024

2 अप्रैल 2024 की सुबह 3 बजकर 18 मिनट पर बुध मेष राशि में वक्री होने वाले है। बुध देव को छठे और तीसरे भाव पर आधिपत्य प्राप्त हैं।

मिलाजुला परिणाम

जब बुध महाराज राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है। मेष राशि में बुध के वक्री होने से सभी को मिले जुले परिणाम मिलेंगे।

कुंभ राशि

इस राशि वालों की कुंडली में बुध देव को 5वें और 8 वें भाव का स्वामित्व प्राप्त हैं। पांचवे भाव से मतलब प्रेम, रोमांस और संतान को दर्शाता है, वहीं आठवें भाव में बुध के होने से अचानक धन लाभ या हानि हो सकती है।

पदोन्नति और वेतन वृद्धि

कुंभ राशि वालों को बुध के वक्री होने से पदोन्नति और वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है। लव लाइफ के लिए भी बुध की वक्री अवस्था को शुभ माना जाता है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को बुध के वक्री होने से करियर में सफलता मिलती है। इस राशि वालों का बुध चौथे और सातवें भाव का स्वामी है।

आर्थिक समस्या

बुध के वक्री होने से मीन राशि वालों को धन कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। बुध के वक्री होने की इस अवधि में सुख-समृद्धि के लिए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।

अगर आपको बुध के वक्री होने से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

इन राशियों को पैसों से गदगद कर देते हैं सूर्य देव