गेहूं की पोटली रखने से दूर होगी धन की समस्या


By Ayushi Singh29, Jun 2024 04:00 PMnaidunia.com

लोगों को पोषण प्रदान करने वाले गेहूं को प्रचुरता और समृद्धि से जोड़ा जाता है और इससे घर में आने वाली समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं कि घर में गेहूं की पोटली रखने से कैसे धन की समस्या दूर होती है-

गेहूं की पोटली

रात में सोते समय गेहूं की पोटली को तकिए के नीचे रखने से धन की समस्या से राहत मिलती है। साथ ही, आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।

दूर होती है दरिद्रता

गेहूं की पोटली लटकाने से घर की दरिद्रता दूर होती है और धन की समस्या से छुटकारा मिलता है।

करियर में तरक्की

गेहूं की पोटली घर में रखने से करियर में सफलता मिलती है। साथ ही, नए आयाम भी प्राप्त होते हैं।

किस दिन गेहूं को पिसवाएं?

शनिवार के दिन गेहूं को पिसवाने से धन लाभ होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है। धन के कई स्रोतों के बारे में पता चलता है।

शनिदेव की कृपा

शनिवार के दिन गेहूं के आटे की रोटियां बनाकर काले कुत्ते को खिलाने से धन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है और शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होती है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

घर में किसी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है, तो वह भी नष्ट हो जाती है। साथ ही, सकारात्मक ऊर्जा आती है।

गेहूं की पोटली से इन समसयाओं से छुटकारा पा सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

इन राशियों के लोग होते हैं बेहतरीन सलाहकार