क्या किसी को पपीता का पेड़ उपहार में दे सकते हैं?


By Ayushi Singh09, Dec 2024 07:00 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधे को शुभ माना जाता है और कई पौधे को लगाने की मनाही होती है। आइए जानते हैं कि क्या किसी को पपीता का पेड़ उपहार में दे सकते हैं-

दे सकते हैं उपहार

किसी दूसरे इंसान को पपीता का पेड़ उपहार में दे सकते हैं,लेकिन इस पौधे को घर के बाहर ही लगना चाहिए।

मजबूत होता है रिश्ता

पपीता के पेड़ को उपहार में देने से किसी प्रकार की समस्या नहीं है, बल्कि इससे आपसी रिश्ता मजबूत होता है।

पितरों का वास

वहीं, दूसरी ओर इस पेड़ में पितरों का वास होता है और इसे घर से थोड़ी दूर पर लगाना चाहिए।

दूसरें को न दें

उपहार में मिले पपीता के पेड़ को किसी दूसरे इंसान को नहीं देना चाहिए। इससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

बगीचे में लगाएं

इस पेड़ को बगीचे में लगाना सही माना जाता है और इसका प्रभाव भी परिवार के लोगों पर नहीं पड़ता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

हां, किसी को पपीता का पेड़ उपहार में दे सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शादी में केले के पेड़ की पूजा करने से क्या होता है?