मंदिर में कुछ चीजों को रखने की मनाही होती है, जिससे परिवार में परेशानियां नहीं बढ़ती है। आइए जानते हैं कि क्या लाफिंग बुद्धा को मंदिर में रख सकते हैं-
ऐसा कहा जाता है कि मंदिर में लाफिंग बुद्धा नहीं रखना चाहिए। लाफिंग बुद्धा को चीनी देवता माना जाता है।
मंदिर में लाफिंग बुद्धा रखना अशुभ माना जाता है और इससे घर में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वास्तु के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को घर में रखना शुभ माना जाता है और इसे मुख्य दार पर रखना चाहिए।
कभी-भी लाफिंग बुद्धा को रसोई घर, डाइनिंग रुम या बेडरुम में नहीं रखना चाहिए। इसे मुख्य द्वार पर रखना अच्छा माना जाता है।
टोपी पहने हुए लाफिंग बुद्धा को आनंद और खुशी का प्रतीक माना जाता है। इसे घर में रखने से खुशियों का आगमन होता है।
घर में लाफिंग बुद्धा को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इससे परिवार में खुशहाली बनी रहती है और बरकत भी होती है।
नहीं, लाफिंग बुद्धा को मंदिर में रख सकते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM