क्या बेडरूम में मंदिर रख सकते हैं?


By Arbaaj18, Apr 2025 03:00 PMnaidunia.com

घर में एक छोटा सा मंदिर बनाना शुभ माना जाता है। लेकिन कई लोग घर की गलत जगह में मंदिर स्थापित कर देते हैं। आइए जानते हैं कि क्या बेडरूम में मंदिर रख सकते हैं?

बेडरूम में मंदिर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के बेडरूम में मंदिर नहीं रखना चाहिए। बेडरूम में मंदिर स्थापित करना अशुभ माना जाता है।

मजबूरी में रख सकते हैं मंदिर

अगर आपके पास मजबूरी यानी जगह नहीं हैं, तो ऐसी स्थिति में बेडरूम के अंदर भी मंदिर रख सकते हैं। लेकिन कुछ नियमों का पालन करना होगा।

मंदिर पर पर्दा

अगर आप बेडरूम में मंदिर रख रहे हैं, तो पर्दे का खास ध्यान रखें। मान्यताओं के अनुसार, मंदिर के चारों चार पर्दा होना जरूरी है।

मंदिर की दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में मंदिर रखते समय दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए। मंदिर ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में रखें।

सोते समय पैर मंदिर की ओर न करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेडरूम में स्थापित मंदिर की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए। मंदिर की ओर पैर करके सोना वर्जित होता है।

लकड़ी का मंदिर बनाएं

घर में मंदिर लकड़ी का बनाना ज्यादा शुभ माना जाता है। लकड़ी के साथ ही, आप घर में संगमरमर का मंदिर भी स्थापित कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

तांबे के लोटे पर रोली लगाने से क्या होता है?