जब भी हम अपने घर में देवी देवताओं की प्रतिमा लेकर आते हैं तो उसे घर के अंदर स्थापित करते हैं। वहीं, कुछ लोग उन्हें तिजोरी में रख देते हैं।
विशेष रूप से मां सरस्वती, लक्ष्मी, कुबेर और गणेश जी की मूर्ति घर की तिजोरी में लोगों द्वारा रखी जाती है। ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि क्या हम ऐसा कर सकते हैं?
ऐसी मान्यता है कि देवी देवताओं की मूर्ति हमें उस जगह पर स्थापित करनी चाहिए जहां रोजाना पूजन किया जा सके। साथ ही उनके दर्शन भी हो पाए।
यदि आप भगवान शिव तिजोरी में विराजमान कर देते हैं तो इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि उनकी तिजोरी बंद न हो। उसके साथ ही उनकी नियमित पूजा की जानी चाहिए।
ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने पर ही देवा देवता प्रसन्न होते हैं और वरदान देते हैं। साथ ही आपके घर परिवार में भी खुशी का माहौल होता है।
घर की तिजोरी में यदि भगवान की प्रतिमा रखते हैं तो उन्हें निरंतर साफ करते रहें और उनकी देखरेख भी करें। साथ ही तिलक श्रृंगार करना भी जरूरी है।
ऐसी मान्यता है कि जब हम तिजोरी में देवताओं को रखते हैं तो उनको ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसा करने पर घर में सुख का वास होता है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।