क्या देवी लक्ष्मी को अपराजिता का फूल चढ़ा सकते हैं?


By Ayushi Singh18, Oct 2024 03:00 PMnaidunia.com

हर फूल किसी न किसी भगवान को समर्पित है और उनके पसंद के फूल को अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि क्या देवी लक्ष्मी को अपराजिता का फूल चढ़ा सकते हैं-

कर सकते हैं अर्पित

माता लक्ष्मी को अपराजिता का फूल चढ़ा सकते हैं और इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है। उनकी कृपा भी प्राप्त होती है।

चढ़ा सकते हैं माला

माता लक्ष्मी को 6 अपराजिता फूलों की माला चढ़ा सकते हैं। इससे उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और प्रसन्न भी होती हैं।

करती है वास

अपराजिता का फूल माता लक्ष्मी को अर्पित करने से वह घर में वास करती है और इससे परिवार में शांति बनी रहती है।

होता है धन लाभ

माता लक्ष्मी को अपराजिता का फूल चढ़ाने से जीवन में धन लाभ होता है और इससे तंगी दूर होती है।

दूर होती है परेशानियां

अपराजिता का फूल माता लक्ष्मी को अर्पित करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर होती है और इससे घर-परिवार में खुशियां बनी रहती है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

इस फूल को माता लक्ष्मी को अर्पित करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

हां, देवी लक्ष्मी को अपराजिता का फूल चढ़ा सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सोते वक्त सिरहाने न रखें ये 5 चीजें, देवी लक्ष्मी होती हैं नाराज