अरंडी का तेल हेयर और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आइए जानते हैं अरंडी के तेल के उन नुस्खों के बारे में जो आपकी खूबसूरती में निखार ला सकते है।
कैस्टर के बीज से मिलने वाला ऑयल आपकी स्किन और हेयर के लिए काफी अच्छा होता है। कैस्टर ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इफ्लेमेंटरी गुण भी होते हैं।
कैस्टर ऑयल आपके बालों के फोलिकल्स में जाकर रक्त संचार में सुधार कर बालों की ग्रोथ को सही करता है। इससे बालों के पतले होने की समस्या भी कम होती है।
अरंडी के तेल का रोजाना इस्तेमाल करने से बाल घने होते है और उनका गिरना भी कम होने लगता है। इस ऑयल में मिलने वाला कैस्टर ऑयल आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाते है।
यह तेल फैटी एसिड से भरपूर होता हैं। इसके नियमित उपयोग से आपको अच्छें परिणाम मिलते हैं । इसे लगाने से स्किन के दाग-धब्बे भी दूर होने लगते है।
पिंपल्स को ठीक करने में भी कैस्टर ऑयल काफी मददगार माना जाता है। इसे फेस पर सर्कुलेशन मोशन में लगाए और रात भर ऐसे ही रहने दे और सुबह फेस को धो लें।
कैस्टर ऑयल स्किन की इलास्टिसिटी में भी सुधार करता है। इसके उपयोग से स्किन फ्रेश, सॉफ्ट और खूबसूरत लगने लगती है। यह एक बेहतरीन एंटी-एजिंग प्रोडक्ट है।
आइब्रो के बाल की ग्रोथ को ठीक करने में भी यह काफी मदगार होता है। इसे लगाने से आइब्रो मोटी होती है और अगर आइब्रो के बाल झड़ रहे हो तो वह भी कम होते हैं।