इन एक्ट्रेसेस ने पति के साथ मनाई पहली होली


By Prakhar Pandey26, Mar 2024 02:14 PMnaidunia.com

सितारों की होली

सितारों के होली सेलिब्रेशन तस्वीरों का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। आइए देखते है शादी के बाद एक्ट्रेसेस अपने पति के साथ कैसे मनाई पहली होली होली?

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत इस साल शादी के बाद अपनी पहली होली मना रहे है। फोटो में सेम आउटफिट में ट्यूनिंग करते हुए बेहद प्यारे लग रहे है।

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट

शादी के बाद अपनी पहली होली मना रहे कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी फोटो में एक दूसरे को प्यार करते नजर आ रहे है। दोनों को होली के रंगों में रंगा हुआ देखा जा सकता है।

रणदीप हुड्डा और लिन

रणदीप हुड्डा और लिन भी शादी के बाद अपनी पहली होली पर खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में लिन और रणदीप रंगों में रंगे नजर आ रहे है।

सुरभि और करण

सुरभि चंदना ने अपने पति करण के साथ पहली होली पर रंग लगाए हुए तस्वीरे शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस करण के हाथों रंग लगवाते नजर आ रही है।

विकास और सोनारिका

विकास और सोनारिका की भी शादी के बाद इस साल पहली होली थी। फोटो में विकास बेहद प्यार से सोनारिका को रंग लगाते हुए देखे जा सकते है।

सिद्धार्थ और कियारा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद इस साल दूसरी होली थी। सिद्धार्थ ने फोटो शेयर कर लोगों को बधाई दी है।

सब की होली

इन सितारों के अलावा प्रीति जिंटा- जीन गुडइनफ, कुणा खेमू- सोहा अली खान आदि ने भी अपने घर पर जमकर होली खेली थी।

अगर आपको सितारों की होली से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Box Office Collection: होली पर कैसा रहा बॉलीवुड फिल्मों का कलेक्शन?