क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कई सेलेब्स ने अपने बच्चों के नाम मां दुर्गा और देवी देवताओं पर रखें हैं? आइए जानते हैं।
विराट-अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा हैं, जिसका मतलब मां दुर्गा से जुड़ा हुआ हैं। इस नाम का दूसरा मतलब भगवान शिव से भी जुड़ा हुआ हैं।
अभिषेक- ऐश्वर्या की बेटी का नाम आराध्या है, आराध्या का अर्थ गणेश भगवान के आशीर्वाद और आराध्या से जुड़ी हुई हैं।
फराह खान और शिरीष कुंदर ने अपनी बेटी का नाम डीवा रखा हैं, डीवा एक लैटिन शब्द हैं इसका संबंध देवी-देवताओं से भी हैं।
बिपाशा और करण ग्रोवर ने अपनी बेटी का नाम दुर्गा रखा हैं, इस नाम का सीधा संबंध मां दुर्गा से हैं।
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी बेटी का नाम आदिरा रखा था, इसका मतलब पार्वती पुत्र श्री गणेश जी से जुड़ा हुआ हैं।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपनी बेटी का नाम शमीशा रखा हैं। शमीशा का मतलब होता है सुंदर, कोई ऐसा जो भगवान की तरह हो।
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की बेटी मीशा के नाम का मतलब रशियन लैंग्वेज में ईश्वर जैसा कोई होता हैं। रशियन में इस नाम का दैवीय संबंध हैं।