दुनियाभर में कई ऐसे बल्लेबाज है जि'न्होंने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक लगाया है। आइए जानते है टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक मारने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में।
विराट कोहली ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक मारा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में पहली पारी में 127 रन और दूसरी पारी में 100 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा ने विशाखापट्नम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन है।
राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। द्रविड़ ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़े है। पाक के खिलाफ पहली पारी में 110 और दूसरी पारी में 135 रन मारे थे।
विजय हजारे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 116 और दूसरी पारी में 145 रन बनाए थे। विजय हजारे भारत की तरफ से दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट करियर में 3 बार दोनों पारियों में शतक ठोका थे। 1 बार पाकिस्तान तो वहीं दो बार वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए गावस्कर ने दोनों पारियों में शतक ठोके थे।
सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे।