Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में करें इंदौर में इन देवियों के दर्शन
By Sameer Deshpande2023-03-21, 09:23 ISTnaidunia.com
22 मार्च से है नवरात्रि
चैत्र नवरात्रि इस साल 22 मार्च से शुरू हो रही है और इसकी तैयारियों में भक्त पूरी तरह जुट गए हैं।
नौ दिनों तक धूम
नवरात्रि के नौ दिनों को पूरे देश में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
हजारों भक्त पहुंचते हैं
इंदौर में कई प्रसिद्ध देवी मंदिर हैं, जहां नवरात्र के साथ-साथ हर दिन भक्त माता का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचते हैं।
बिजासन माता मंदिर
इंदौर एयरपोर्ट के पास पहाड़ी पर बिजासन माता मंदिर स्थित है, यहां देवी मां नौ रूपों में विराजमान हैं। इस मंदिर का इतिहास करीब एक हजार वर्ष पुराना है।
अन्नपूर्णा माता मंदिर
इंदौर पश्चिमी क्षेत्र में स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर अपनी दक्षिण भारतीय वास्तुकला को लेकर प्रसिद्ध है। हालही में मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया है।
हरसिद्धि माता मंदिर
इंदौर शहर के बीच पंढरीनाथ क्षेत्र में मां हरसिद्धि मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां मां महिषासुर मर्दिनी के रूप में विराजति हैं।
महालक्ष्मी मंदिर
इंदौर में राजवाड़ा के पास महालक्ष्मी का होलकरकालीन मंदिर है। प्रतिदिन भक्त यहां माता लक्ष्मी से धन और वैभव की प्राप्ति का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।
कालका माता मंदिर
शहर के खजराना क्षेत्र में कालका माता मंदिर में 9 फीट ऊंची मां काली की प्रतिमा है। मंदिर का निर्माण 1976 में हुआ था और यहां मूर्ति की स्थापना 1991 में हुई थी।
दुर्गा देवी मंदिर
राजवाड़ा के समीप सुभाष चौक पर बने दुर्गा देवी मंदिर का इतिहास होलकर राजवंश से जुड़ा हुआ है। यहां मां दुर्गा की मूर्ति महिषासुर मर्दन करती हुई है और देवी के आठों हाथ अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित हैं।
श्रीश्री विद्याधाम मंदिर
एयरपोर्ट रोड पर श्रीश्री विद्याधाम में श्री विद्या राजराजेश्वरी मां पराम्बा ललिता महात्रिपुरसुंदरी की प्रतिमा है। यहां देवी शेर पर नहीं बल्कि महादेव की नाभि से निकले कमल पर विराजित हैं।