चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न खरीदें ये चीजें


By Sahil06, Apr 2024 03:51 PMnaidunia.com

चैत्र नवरात्रि कब है?

साल में चार नवरात्रि आते हैं। 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू होंगे। इस दौरान देवी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।

नवरात्रि में क्या न खरीदें?

आमतौर पर सभी खरीदारी करते हैं, लेकिन नवरात्रि के दौरान कुछ चीजों को खरीदने की मनाही होती है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

शुभ नहीं होती ये चीजें

नवरात्रि के मौके पर कुछ चीजों को खरीदना शुभ नहीं माना जाता है। मान्यता के अनुसार, निषेध कार्यों से व्रत करने का फायदा भी नहीं मिलता है।

काले वस्त्र न खरीदें

नवरात्रि के दौरान काले वस्त्रों को खरीदने की भी मनाही होती है। माना जाता है कि इसकी वजह से व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

लोहे की चीजें

चैत्र नवरात्रि के दौरान कोई भी लोहे का सामान खरीदने से बचना चाहिए। इससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

चावल न खरीदें

चैत्र नवरात्रि के दिनों में कभी भी चावल नहीं खरीदने चाहिए। माना जाता है कि इन दिनों चावल खरीदने से व्रत का पुण्य शून्य के बराबर हो जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान न खरीदें

चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं खरीदना चाहिए। इससे कुंडली में ग्रहों की स्थिति बिगड़ जाती है।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने जाना कि नवरात्रि के दौरान किन चीजों को नहीं खरीदना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

21 दिनों तक अथाह धन लूटेंगे 5 राशि वाले, होने वाला है चमत्कार