चैत्र नवरात्रि पर 30 साल बाद दुर्लभ संयोग, हो सकता है बड़ा चमत्कार


By Shivansh Shekhar28, Mar 2024 02:30 PMnaidunia.com

चैत्र का महीना

हिंदू धर्म में चैत्र का महीना बेहद ही पावन माना जाता है। इस महीने में चैत्र नवरात्रि पड़ने के कारण इसका महत्व और भी कई गुणा बढ़ जाता है।

हिंदू नव वर्ष की शुरुआत

इस महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरूआत होती है और इसी दिन से शक्ति उपासना का त्योहार चैत्र नवरात्रि शुरू होती है।

पूजा करने से दुख दूर

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस 9 दिनों में कुल 9 देवी की पूजा विधि विधान से की जाती है। इसका सही पालन करने से सारे कष्ट नष्ट होते हैं।

कब होगी शुरुआत?

इस शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 8 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 51 मिनट पर शुरू होगी, जो अगले दिन 9 अप्रैल 2024 को 8 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगी।

कलश स्थापना करें

ऐसी धार्मिक मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा के 9 अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा की भक्ति में 9 दिनों तक उपवास रहते हैं।

कलश स्थापना

शुभ मुहूर्त नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है। पंचांग के मुताबिक 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 24 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक शुभ मुहूर्त है।

अभिजीत मुहूर्त में संयोग

इस दिन अभिजीत मुहूर्त में अमृतसिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग होने वाला है। यह काफी ज्यादा शुभ और फलदाई माना गया है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किचन में करें ये 2 काम, बढ़ेगा खूब धन