ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक लौंग के ये उपाय ग्रहों को शांत और मजबूत करते हैं। लौंग खाने के साथ-साथ कई मायनों में फायदेमंद है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लौंग के कुछ अचूक उपाय घर की दरिद्रता भगाने के काम करता है। ये टोटके काम में आ रहे अड़चनों को दूर करते हैं।
आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि पर आप लौंग का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैं, जिससे आपकी परेशानियां कम हो।
नवरात्रि में एक लोटा जल में 2 लौंग डाल कर उबालें। जब यह उबल कर आधा हो जाए फिर इसे बाल्टी में डालकर इससे स्नान कर लें।
नहाते समय 'ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली' मंत्र का जाप करें। लौंग के ये खास उपाय टोटके शुक्र को मजबूत करते हैं।
यदि किसी तरह की आर्थिक संकट से परेशान हैं या पैसा हाथ पर नहीं टिक रहा है तो नवरात्रि के समय अपने पर्स में 5 लौंग रखें।
नवरात्रि के समय जब भी गुरुवार पड़े उस दिन लौंग को पीले कपड़े में बांधकर किसी गरीब को दान कर दें।
माता का आशीर्वाद पाने के लिए बड़ के पत्ते पर पांच मिठाइयां और दो लौंग रखकर इसे पीपल के पेड़ के नीचे रखें।