नवरात्र में करें कमलगट्टे के ये उपाय, धन में होगी वृद्धि


By Ayushi Singh31, Mar 2025 11:11 AMnaidunia.com

अगर जीवन में धन से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो चैत्र नवरात्र में  कमलगट्टे के उपाय को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं कि नवरात्र में कमलगट्टे के उपाय से धन में वृद्धि कैसे होगी-

कर्ज से छुटकारा

अगर कर्ज का सामना कर रहे हैं तो तांबे का लोटे लें और उसमें साफ जल भरें। साथ ही, कमलगट्टे का बीज डाल दें और इस उपाय को प्रदोष काल में करें। इस जल को शिवलिंग पर चढ़ाएं।

प्रदोष काल में करें

कहा जाता है कि इस उपाय को प्रदोष काल में करने से विशेष लाभ मिलता है और कर्ज संबंधित परेशानियों से छुटकारा भी मिलता है।

नवरात्र में करें

नवरात्र में इस उपाय को किसी भी दिन किया जा सकता है, लेकिन प्रदोष काल में करने से इसका प्रभाव ज्यादा होता है।

धन लाभ के लिए उपाय

कमलगट्टे की माला को माता लक्ष्मी के तस्वीर के पास रखें और पूजा करें। विशेष रूप से यह शुक्रवार के दिन करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं।

अष्टमी या नवमी को करें

अष्टमी या नवमी के दिन 108 कमलगट्टे के बीज को लेकर देशी घी में भिगो दें और उन बीजों को अग्नि में आहुति दें। इस दौरान “ॐ महालक्ष्म्यै नमः” मंत्रों का जाप करें।

प्राप्त होती है कृपा

इन उपायों को करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में धन वृद्धि होती है। साथ ही, सुख-शांति का वास होता है।

नवरात्र में कमलगट्टे के ये उपाय करने से धन में वृद्धि होगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

नवरात्र में करें चावल के ये आसान उपाय