चैत्र नवरात्र के दौरान पान के उपाय करने से जीवन में कई विशेष लाभ मिलते हैं और इससे धन प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कि नवरात्र के दिनों में पान के उपाय कैसे करें-
अगर लंबे समय से व्यापार में घाटा का सामना कर रहे हैं तो अष्टमी या नवमी एक मीठा पान बनवाएं। इस पान को माता लक्ष्मी और मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें। ऐसा करने से व्यापार में लाभ होता है।
अगर नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही है तो 27 पान के पत्तों की माला बनाकर किसी देवी को अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी में आ रही परेशानियां दूर होती है।
अगर जीवन में कर्ज मुक्ति से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पान के पत्ते पर सिंदूर से श्री लिखकर माता लक्ष्मी को अर्पित करें और फिर इस पत्ते को घर के मंदिर में रखें।
अगर बच्चा पढ़ाई में कमजोर हैं या याद किया हुआ भूल जाता है तो अष्टमी या नवमी के दिन चार पान के पत्ते को मां सरस्वती के चरणों में अर्पित करें। ऐसा करने से स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है।
लाल किताब के अनुसार पान का पत्ता मुख्य रूप से बुध ग्रह से संबंधित होता है और इसके कुछ उपायों को करने से ग्रह मजबूत होता है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
नवरात्र में पान के उपाय करने से रुके काम पूरे होंगे। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM