हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि खास महत्व है। मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में दान-पुण्य करने से माता दुर्गा भक्तों पर बहुत जल्द प्रसन्न होती है।
लाल चूड़ियां सुहागिनों को भेंट करें और अष्टमी-महानवमी के दिन कन्याओं को भी लाल चूड़ियां पहनाएं। श्रृंगार का सामान जैसे बिंदिया, चूड़ी, मेहंदी, क्लिप्स, सुगंधित साबुन, काजल इत्यादि चीजें दें।
नवरात्रि में किसी भी दिन आप गरीबों में मिठाई बांट दें। ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी।
फलों का दान करने से व्यक्ति की स्वास्थ्य और धन संबंधी कामनाएं पूर्ण होती हैं। ध्यान रखें, फल खट्टे नहीं होना चाहिए, मीठे फलों का दान करें।
वस्त्र दान करने से दुख और दरिद्रता का नाश होता है। रोगों से मुक्ति मिलती है। ध्यान रहे नए वस्त्रों का दान ही करें। पुराने- फटे कपड़े न दें। सामर्थ्य अनुसार रुमाल या रंगबिरंगे रिबन भी दे सकते हैं।
छोटी-छोटी कन्याओं को खिलौने देने चाहिए। अपनी श्रद्धा के अनुसार खेल सामग्री का दान करें।
नवरात्री पर मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए शिक्षण सामग्री का दान करना चाहिए। पेन, स्केच पेन, पेंसिल, कॉपी, ड्रॉइंग बुक्स, वाटर बॉटल, कलर बॉक्स आदि चीजें दान की जा सकती हैं।
किसी भी दिन जरूरतमंद व्यक्ति को दूध से बनी खीर का दान करें। आप जो भोग लगाते हैं उसे गरीब बच्चों में बांटे। ऐसा करने से जीवन में तरक्की मिलती हैं और आप जल्दी ही सफल होते हैं।