चैत्र नवरात्र में ऐसे करें कपूर का इस्तेमाल, होंगे 10 चमत्‍कारी लाभ


By Ashish Gupta2023-03-23, 19:25 ISTnaidunia.com

हनुमान चालीसा का पाठ

आकस्मिक घटना या दुर्घटना का कारण राहु, केतु और शनि होते हैं। इसके लिए रात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद कपूर जलाएं।

घर में आएगी सकारात्मक उर्जा

घर में सकारात्मक उर्जा और शांति का निर्माण करना है तो प्रतिदिन कपूर को घी में भिगोकर जलाएं और घर में उसकी खुशबू फैलाएं।

धन की प्राप्‍ति

गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखें। शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी दुर्गा को चढ़ा दें। इससे धन की प्राप्‍ति होती है।

वास्तुदोष होगा दूर

घर के किसी स्थान पर वास्तु दोष निर्मित हो रहा है तो वहां एक कपूर की 2 टिकियां रख दें। इससे वास्तुदोष निर्मित नहीं होगा।

कपूर के तेल से चमकेगा भाग्य

पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदों को डालकर नहाएं। यह आपको तरोताजा के साथ भाग्य को भी चमकाएगा।

लौंग-कपूर से नहीं होगी धन की कमी

रात्रि काल के समय रसोई समेटने के बाद चांदी की कटोरी में लौंग तथा कपूर जला दिया करें। इससे धन की कभी कमी नहीं होगी।

विवाह में बाधा होती है दूर

36 लौंग और 6 कपूर के टुकड़े लें, इसमें हल्दी और चावल मिलाकर इससे मां दुर्गा को आहुति दें। विवाह में आ रही बाधा को दूर होती है।

आज ही बंद कर दें ये फूड्स, तनाव से मिलेगी राहत