चैत्र नवरात्रि में पूजा के दौरान न करें ये गलतियां, नहीं मिलेगा फल
By Prakhar Pandey2023-03-18, 16:56 ISTnaidunia.com
नवरात्रि
आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि की पूजा के दौरान कौन-सी ऐसी गलती न करें जिनसे आपको पूजा का फल न मिले।
आसन बिछाएं
पूजा-पाठ करते समय याद से आसन बिछाएं और उसी पर बैठे और मुमकिन हो तो पूजा शुरू करने से पहले उनी वस्त्र या रेड कलर के आसन को भी बिछा कर आप बैठ सकते हैं।
चैत्र माह की नवरात्रि
इस नवरात्रि के दौरान क्लश की स्थापना सहीं दिशा में ही करें। वास्तु के हिसाब से कलश हमेशा उत्तर और पूर्व की दिशा के बीच ही रखना चाहिए। स्थापना से पहले स्थान को अच्छें से साफ कर लें।
पाठ
दुर्गा सप्तशती के पाठ के दौरान किसी भी व्यक्ति से बात न करें और न ही पाठ करते हुए अपने स्थान से उठें। अन्यथा आपको पाठ का फल नहीं मिलेगा।
विधि
अगर किसी मजबूरी के चलते जातक दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा नहीं कर पाते हैं तो वह कील कवच व अर्गला स्रोत का पाठ करके भी अपनी पूजा को कर सकते हैं।
अखंड ज्योति
कलश स्थापना के साथ साथ अखंड ज्योति जलाना भी बेहद शुभ माना जाता हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से माता प्रस्नन होती है और आपके घर परिवार में इससे सुख समृद्धि आती हैं।
धन लाभ और सुख समृद्धि
स्थापाना वाले दिन पूजा के स्थान पर मां दुर्गा के अलावा मां सरस्वती,मां लक्ष्मी, की तस्वीर को भी स्थापित करें और विधि के मुताबिक उनकी पूजा करें। ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि आती और धन लाभ होता।
कब से हैं नवरात्रि?
चैत्र नवरात्रि इस साल 22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक चलेगी। इस दौरान अगर आप इन चीजों का ख्याल रखते हैं तो आपकी काफी बरकत होगी।
नोट
यह जानकारी हमें सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से मिली हैं। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
धर्म और अध्यातम से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ