चैत्र पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को सुबह 3:25 बजे शुरू होगी। इसका समापन अगले दिन 24 अप्रैल को सुबह 05:18 बजे होगा।
चैत्र पूर्णिमा पर दान करना बेहद ही शुभ माना जाता है। उदया तिथि के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा का व्रत और स्नान-दान 23 अप्रैल को किया जाएगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा पर दही का दान करने से चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है। दान करने के लिए पहले स्नान और पूजा करें।
मान्यताओं के अनुसार,चैत्र पूर्णिमा के दिन चावल का दान करना भी शुभ माना जाता है। चैत्र पूर्णिमा पर चावल दान करने से घर में खुशियां आती है।
यदि आप चैत्र पूर्णिमा पर दूध का दान करते है, तो आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और बिगड़े काम बनते है।
शास्त्रों के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा पर दान करने से आर्थिक और मानसिक दोनों ही स्थिति बेहतर होती है। इस दिन दान करना फलदायी होता है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
चैत्र पूर्णिमा पर इन 3 चीजों का दान करें। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ