Vastu tips: चकला बेलन इन उपायों से घर में होगी बरकत
By Prakhar Pandey2023-03-16, 15:22 ISTnaidunia.com
वास्तु शास्त्र
चकला बेलन आपके घर में रोटियां बनाने के काम तो आता ही हैं, लेकिन क्या आप चकला बेलन से जुड़े इस वास्तु शास्त्र के बारे में जानते।
खरीदने का समय
अगर आपको लकड़ी का चकला बेलन खरीदना हैं तो इसे पंचक, शनिवार और मंगलवार के दिन कभी न खरीदें।
सुख-समृद्धि
बुधवार के दिन लकड़ी या पत्थर का चकला-बेलन खरीदने से आपके घर में सुख-समृद्धि बढ़ती हैं।
कैसे रखें चकला-बेलन?
चकला बेलन को हमेशा सुखाकर ही रखें, बिना सुखाए रखने से, उल्टा रखने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता हैं।
कहा न रखें?
चकला बेलन को आटे-चावल रखने वाले डिब्बे या ड्रमों के ऊपर और बर्तनों के बीच में कभी भी न रखें। ऐसा करने से परिवार में मतभेद होता है और धन की भी हानि होती हैं।
बिना धोए न रखें चकला-बेलन
रोटियां बनाने के बाद कभी चकला-बेलन बिना धोए न रखें वरना इससे परिवार के लोगों की सेहत खराब होती हैं।
रात में धोकर रखें चकला-बेलन
वास्तु के अनुसार रात में सोने से पहले चकला-बेलन अच्छी तरह से धोकर ही रखना चाहिए। इससे घर में सुख समृद्धि और घर वालों की सेहत अच्छी बनी रहती हैं।
वास्तु स्पेशलिस्ट
चकला बेलन से पूरे घर की सुख समृद्धि जुड़ी हुई होती हैं, इसलिए हमेशा इसे धोकर साफ सुथरा ही रखें ताकि आपकी बरक्कत में कोई रुकावट न आएं।
वास्तु शास्त्र से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
ये 4 राशि वाले हो जाएंगे मालामाल, त्रिपक्षीय गोचर बदलेगा भाग्य