Chanakya Sutra - पत्नी को भी नहीं बताना चाहिए ये बातें, वरना बढ़ेगी मुसीबतें
By Hemraj Yadav
2022-12-10, 15:29 IST
naidunia.com
कमाई के बारे में न बताएं
चाणक्य कहते हैं- पत्नी को अपनी कमाई के बारे में सही नहीं बताना चाहिए, वरना वे कई आवश्यक खर्चों में भी हस्तक्षेप करने लगती हैं।
कमजोरी छिपाकर रखें
पुरुषों को पत्नी से अपनी शारीरिक कमजोरी भी छिपाकर रखनी चाहिए, वरना वे छोटे-छोटे विवाद में भी उसे लेकर ताने मारती हैं।
दान की बात न बताएं
अपने द्वारा किए गए दान की बात भी पत्नी से छिपानी चाहिए, क्योंकि बुरा वक्त आने पर वे पुराने दान की बात को लेकर ही अपमान करती हैं।
अपमान का जिक्र न करें
किसी जगह अपने साथ हुए अपमान के बारे में भी पत्नी को नहीं बताना चाहिए, वरना वे इसी अपमान को लेकर बार-बार ताना देती है।
परिवार की बात छिपाकर रखें
अपने परिवार की कमियों के बारे में भी पत्नी से जिक्र नहीं करना चाहिए, वरना वे वक्त आने पर परिवार वालों को ताने मारती हैं।
पुराने रिश्ते न बताएं
अपने जीवन में खत्म कर चुके रिश्तों के बारे में भी पत्नी को नहीं बताना चाहिए। गर्लफ्रेंड से जुड़ी बातों को लेकर पत्नी परेशान कर सकती है।
दूसरे की तारीफ न करें
अगर कोई लड़की आपको खूबसूरत लगे तो भी पत्नी के सामने कभी उसकी तारीफ नहीं करनी चाहिए। पत्नी आपकी जासूसी शुरू कर देगी।
Zodiac Sign: अकेले रहना पसंद करते हैं इस राशि के लोग
Read More