हाल में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है फिल्म को रिलीज हुए महीने भर नहीं हुए, लेकिन ओटीटी रिलीज डेट आ गई है।
साल 2005 में आई फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल चंद्रमुखी 2 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में कंगना का अहम किरदार था।
कंगना रनोट की फिल्म चंद्रमुखी 2 26 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। ओटीटी डेट सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हैं।
बता दें कि 26 अक्टूबर को ओटीटी पर दस्तक दे रही चंद्रमुखी 2 पॉपुलर प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएंगी। इस बात की पुष्टि नेटफ्लिक्स ने खुद सोशल मीडिया पर किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन 50 करोड़ के आसपास है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास करती दिखी नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ का था, लेकिन फिल्म ने अभी तक इतने की भी कमाई नहीं की है।
आंकड़ों के अनुसार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई नहीं कर पाई, जिसके कारण फिल्म फ्लॉप होती हुई दिख रही है।
फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रनोट के अलावा महिमा नांबियार और राघव लॉरेंस भी हैं। इन लोगों के किरदार को भी सोशल मीडिया पर तारीफ मिली।