Change in Scindhia: जब सिंधिया ने परोसी बालिकाओं को गर्म गर्म पूडि़यां


By anil Singh Tomar2023-02-08, 13:51 ISTnaidunia.com

गर्म पूड़ी है बिटिया

संत रविदास जयंती पर रविदास आश्रम में कन्या भोज में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बालिकाओं को पूड़ी परोसते समय कहा मैं आपको गर्म पूड़ियां दे रहा हूं।

अपनी छवि बदल रहे हैं सिंधिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपनी छवि को लगातार बदल रहे हैं और लाेगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में वे बालिकाओं को पूडियां परोसते नजर आए हैं।

झाडू भी लगा चुके हैं सिंधिया

स्वच्छता अभियान के तहत सिंधिया एक कालोनी में झाडू लगाई थी। ऐसा करके उन्होंने लोगों को चौंका दिया था। क्याेंकि ग्वालियर राजघराने में ऐसा करने वाले पहले शख्स थे।

ऊर्जा मंत्री को पहनाई थी चप्पलें

शहर की सड़कों को लेकर जूते चप्पल त्यागने वाले ऊर्जा मंत्री को केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम में संकल्प पूरा होने पर चप्पल पहनाई थी। सिंधिया को इतना सहज लोगों ने पहली बार देखा था।

लक्ष्मीबाई की समाधि पर भी पहुंचे थे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी थी। लक्ष्मीबाई की समाधि पर वे पहुंचने वाले सिंधिया घराने के पहले शख्स थे।

विरोधियों के घर पहुंचकर भी चौकाया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ऐसे विरोधियों के घर पहुंचकर भी लोगों को चौंका दिया था जो उनके पिता के समय से विरोध करते आ रहे थे।

डाइट में शमिल करें ये चीजे, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल