ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखते हैं, लेकिन कई कारणों के चलते वह बार-बार परीक्षा में फेल हो जाते हैं। ऐसे लोगों को ज्योतिष के कुछ उपाय अपनाने चाहिए।
सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा करने के लिए देवी-देवताओं के कुछ मंत्रों का जाप करें। इससे सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
सूर्य देव को सुबह जल अर्पित करने के बाद ‘ऊं घृणि सूर्याय नमः’ का जाप करें। आप चाहे तो इस मंत्र का 108 बार भी जाप कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी पाने के लिए ‘ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी’ का जाप करें। इस मंत्र का 108 बार जाप करना ज्यादा फलदायी माना जाता है।
भगवान हनुमान के मंत्र ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ का नियमित जाप करना चाहिए। ऐसा करने से बजरंगबली की कृपा से आपके सभी अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे।
मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर उनके दोहे ‘कवन सो काज कठिन जग माही, जो नहीं होय तात तुम पाहीं।’ का जाप करें।
मंत्रों का जाप करने से नौकरी में आने वाली बाधाएं समाप्त हो जाएंगी। बशर्ते आपको मंत्रों का जाप विधि-विधान से करना होगा।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। नईदुनिया की तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि करना संभव नहीं है।
यहां हमने जाना कि किन मंत्रों का जाप करने से सरकारी नौकरी मिलती है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ