वैलेंटाइन डे तक मिलेगा सच्चा प्यार, करें इन मंत्रों का जाप


By Prakhar Pandey08, Feb 2024 03:51 PMnaidunia.com

सच्चे प्यार की तलाश

लोग सालों साल सच्चे प्यार की तलाश में रहते है कि कब उन्हें रियल प्यार मिलेगा। आइए जानते है सच्चे प्यार वालों को किन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे के मौके को सेलिब्रेट करने के लिए उत्सुक व्यक्ति अक्सर पार्टनर ढूंढ रहे होते है। कई बार बहुत प्रयास के बाद भी सच्चा प्यार नहीं मिल पाता है। ऐसे में कुछ मंत्रों के जाप से आपको सच्चा प्यार मिल सकता है।

मोहब्बत की जरूरत

सच्ची मोहब्बत हर किसी के हिस्से में नहीं आती है। ऐसे में अगर आपके अंदर भी खोये प्यार को पाने की तमन्ना है तो यह मंत्र आपके लिए बेहद मददगार साबित होने वाला हैं।

प्यार का इजहार

7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। इस दौरान लवर्स एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते है। ज्योतिष में भी प्यार को अपना बनाने का मंत्र बताया गया है।

ओम क्लीं नमः।

ओम क्लीं नमः।, ओम हीं नमः। और ओम कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात। सच्चे प्यार के लिए इन मंत्रों का जाप करें।

मंत्र से होगा प्यार

ओम नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा। इस मंत्र के जाप से भी सच्चा प्यार मिल सकता है।

प्रिय का नाम

सच्चे प्यार के लिए ओम द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः।, ओम हुं ह्नीं सः कृष्णाय नमः। और ओम काली भद्रकाली कपालिनी मम, (प्रिय का नाम) वंश कोटि भव।। का जाप करें।

श्री कृष्ण और मां लक्ष्मी

ओम क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा।, ओम लक्ष्मी नारायणाय नमः। और ओम श्रीं वर प्रदाय श्री नमः। के जाप से भी सच्चा प्यार मिल सकता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

तुलसी में दिखने वाले ये बदलाव बनाएंगे आपको अमीर