चावल को हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है। हर तरह के पूजा-पाठ में इसे शामिल किया जाता है। आइए जानते है चावल के उपायों के बारे में।
अक्षत को चंद्रमा का स्वरूप माना जाता है। पूजा-पाठ में अक्षत के रूप में चावल का प्रयोग किया जाता है। चावल के उपायों से व्यक्ति की रातों रात किस्मत चमक सकती है।
जीवन की परेशानियों से निजात पाने और रातों रात किस्मत को चमकाने के लिए चावल के उपाय बेहद लाभकारी साबित होंगे। पितृदोष और धनलाभ के लिए चावल के उपाय बेहद लाभकारी माने जाते है।
अमावस्या के दिन खीर बनाए और उसे रोटी में मिलाकर कौओं को खिला दें। इस उपाय को करने से पितृदोष से मुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा पितृ पक्ष में भी पितरों के सम्मान में आयोजन करते रहे।
मीठे चावल बनाकर कौओं को खिलाने से नौकरी और बिजनेस में सफलता मिलती है। इस उपाय को करने से जल्द ही व्यापार में तेजी और नौकरी में पदोन्नति मिलने के संयोग बनते है।
21 चावल के दाने को लाल कपड़े में बांधकर पर्स, तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। ज्योतिष के अनुसार, इस उपाय करने से धन की प्राप्ति होती है।
चावल में तिल और दूध मिक्स करके मां लक्ष्मी जी का हवन और विधिपूर्वक पूजन करें। इस चमत्कारी उपाय को करने से जल्द ही आर्थिक तंगी से राहत मिलेगी।
काले चावल के उपाय से बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध में काला चावल मिलाकर अर्पित करें। ऐसा करने से आपके सभी रोग-दोष दूर होंगे।