इंदौर में सोमवार सुबह छठ व्रतधारियों ने उगेते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर संपन्न की पूजा। फोटो : राजू पवार, प्रफुल्ल चौरसिया
इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में छठ पर्व उत्साहपूर्णक मनाया गया, यहां कई जगह कुंड भी बनाए गए।
रविवार शाम छठ पर्व व्रतधारियों ने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया और आशीर्वाद लिया।
छठ पूजन के दौरान माता को विभिन्न प्रकार के फल व गन्ने का भोग अर्पित किया।
सुहागिन महिलाओं ने छठ माता का विधि विधान से पूजन किया। लोकगीतों के बीच सूर्य देव को अर्घ्य दिया गया।