Chhath Puja 2023: छठ व्रत में इन गलतियों से रूठ जाती हैं मैय्या, जानें


By Prakhar Pandey18, Nov 2023 04:31 PMnaidunia.com

छठ की पूजा

छठ की पूजा पर सूर्यदेव और छठी मैय्या की पूजा का महत्व होता है। आज हम आपको बताएंगे कि छठ के व्रत में कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

कठिन नियम

36 घंटों तक कठिन नियमों का पालन करते हुए यह व्रत रखा जाता है। इस व्रत में 36 घंटे तक सेंधा नमक का ही खाने में प्रयोग करें।

पूजा-पाठ

छठ की पूजा में बैठने से पहले स्नान जरूर करें। छठ पूजा के लिए प्रसाद या भोग बनाने में हाथों का गंगाजल से स्वच्छ कर लें।

भगवान सूर्य

भगवान सूर्य की छठ पूजा के दिन पूजा करनी चाहिए। ऐसे में सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल के साथ दूध भी मिला लें। इस पर्व पर कथा पढ़ने से व्रत पूर्ण होता है।

प्रसाद से भरा सूप

प्रसाद से भरे सूप से छठी मैय्या की पूजा की जाती है। सूर्य देव और छठी मां की पूजा से पहले भोग का सेवन न करें।

बिना स्नान

बिना स्नान और पूजन के पूजा से जुड़ी किसी वस्तु को हाथ न लगाएं। ऐसा करने से शुद्धता भंग हो जाएगी। पूजा के लिए बनाई चीजों का भोग लगाने के बाद ही उसका सेवन करें।

मांसाहार का सेवन

छठ पूजा के चारों दिन मांसाहार का सेवन न करें। धूम्रपान, शराब आदि चीजों का सेवन न करें। छठ के दिन व्रत न रखने वाले लोग भी लहसुन प्याज आदि का सेवन न करें।

न करें ये काम

पूजा पाठ के लिए छठ के दौरान पुरानी टोकरी का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय एक नई टोकरी ले आए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ऐसे काम करने से घर में नहीं ठहरती मां लक्ष्मी