Chhoti Elaichi Totke: छोटी इलायची के टोटके से ऐसे बरसेगा धन


By Shivansh Shekhar12, Sep 2023 07:12 AMnaidunia.com

Chhoti Elaichi Totke

ज्योतिष शास्त्र में छोटी इलायची के ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है, जो किसी भी इंसान की किस्मत की चाभी खोल सकता है।

पैसे लाने के लिए

बृहस्पतिवार के दिन येलो रंग के कपड़े में 5 छोटी इलायची बांधकर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। इससे आपको काफी सारे धन मिलेंगे।

बढ़ेगा धन

धन की देवी माता लक्ष्मी के चरणों में रखी छोटी इलायची से नियमित पूजा करने से आपकी तिजोरी में पैसों की वृद्धि होगी।

नौकरी पाने के लिए

अगर आपको पसंद की नौकरी नहीं मिल पा रही है तो अपने तकिए के नीचे छोटी इलायची रख कर सोएं। अगले दिन इसे दक्षिणा के साथ गरीब को दे दें।

एग्जाम में पास

अगर आप किसी एग्जाम में पास होना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले छोटी इलायची दूध में डालकर पिएं। इससे इंसान की याददाश्त तेज होती है।

एग्जाम में पास

अगर आप किसी एग्जाम में पास होना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले छोटी इलायची दूध में डालकर पिएं। इससे इंसान की याददाश्त तेज होती है।

मंत्र जाप

बताए गए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मां सरस्वती के किसी भी मंत्र का पाठ करने से उनकी कृपा इंसान के ऊपर बरसती है।

रिश्ते मजबूत

संडे को छोटी इलायची को अपने कपड़ों में बांध लें और सोमवार की सुबह चाय में उस इलायची को डालकर अपने पति को दे दें।

ब्यूटीफुल बीवी

बृहस्पतिवार के दिन येलो रंग के कपड़े में 5 छोटी इलायची को बांधकर रख लें। इसके बाद इसे किसी गरीब को दक्षिणा के साथ दें। इससे ब्यूटीफुल बीवी मिलेगी।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये शुभ योग