ज्योतिष शास्त्र में छोटी इलायची के ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है, जो किसी भी इंसान की किस्मत की चाभी खोल सकता है।
बृहस्पतिवार के दिन येलो रंग के कपड़े में 5 छोटी इलायची बांधकर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। इससे आपको काफी सारे धन मिलेंगे।
धन की देवी माता लक्ष्मी के चरणों में रखी छोटी इलायची से नियमित पूजा करने से आपकी तिजोरी में पैसों की वृद्धि होगी।
अगर आपको पसंद की नौकरी नहीं मिल पा रही है तो अपने तकिए के नीचे छोटी इलायची रख कर सोएं। अगले दिन इसे दक्षिणा के साथ गरीब को दे दें।
अगर आप किसी एग्जाम में पास होना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले छोटी इलायची दूध में डालकर पिएं। इससे इंसान की याददाश्त तेज होती है।
अगर आप किसी एग्जाम में पास होना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले छोटी इलायची दूध में डालकर पिएं। इससे इंसान की याददाश्त तेज होती है।
बताए गए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मां सरस्वती के किसी भी मंत्र का पाठ करने से उनकी कृपा इंसान के ऊपर बरसती है।
संडे को छोटी इलायची को अपने कपड़ों में बांध लें और सोमवार की सुबह चाय में उस इलायची को डालकर अपने पति को दे दें।
बृहस्पतिवार के दिन येलो रंग के कपड़े में 5 छोटी इलायची को बांधकर रख लें। इसके बाद इसे किसी गरीब को दक्षिणा के साथ दें। इससे ब्यूटीफुल बीवी मिलेगी।