छोटी उम्र में बड़ी चीजों की शौकीन हैं ये चाइल्ड आर्टिस्ट
By Arbaaj
2023-05-26, 11:11 IST
naidunia.com
टीवी एक्टर
छोटी उम्र में टीवी की दुनिया से पहचान बनाने वाले स्टार आज सोशल मीडिया पर लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
लग्जरी शौक
जनन्त जुबैर से लेकर अवनीत कौर तक ये चाइल्ड आर्टिस्ट बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती है। किसी के पास लग्जरी घर है तो किसी के पास बेहतरीन घर है।
रुहानिका धवन
चाइल्ड एक्टर रुहानिका धवन ने 15 साल की उम्र में ही खुद का घर खरीदा हैं। रुहानिका धवन कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
जन्नत जुबैर
21 साल की एक्ट्रेस जन्नत ने भी हाल में ही नए घर खरीदा हैं।जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी रहती है।
अनुष्का सेन
अनुष्का सेन लग्जरी चीजों की शौकीन मानी जाती हैं। एक्ट्रेस के साथ साल 2022 में ही लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू खरीदा हैं।
सिद्धार्थ निगम
22 साल के सोशल मीडिया स्टार सिद्धार्थ निगम के पास भी लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू हैं। सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है।
अवनीत कौर
चाइल्ड आर्टिस्ट अवनीत की बात करें तो उनके पास भी लग्जरी कार रेंज रोवर कार हैं, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख हैं।
अशनूर कौर
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली 18 साल की अशनूर कौर के पास मुंबई में लग्जरी हाउस हैं।
मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ
इंदौर और आसपास ये हैं प्रसिद्ध मंदिर, पूरी होती है मनोकामना
Read More