Chitrakot Mahotsav: भारत के नियाग्रा तट पर देखें चित्रकोट महोत्सव
By Ashish Gupta
2023-02-15, 18:01 IST
naidunia.com
चित्रकोट महोत्सव का शुभारंभ
भारत का नियाग्रा कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के तट महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हो गया।
लोकनृत्य आकर्षण का केंद्र
चित्रकोट महोत्सव में बस्तर के जनजातीय संगीत एवं लोकनृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा।
नर्तक दल ने दी प्रस्तुति
नारायणपुर के मांदरी नर्तक दल, जोड़ा तराई गीदम के पुनेम सुंदरी नर्तक दल, बस्तानार के गौर सींग नर्तक ने शानदार प्रस्तुति दी।
महोत्सव में खेलकूद स्पर्धाएं
चित्रकोट महोत्सव शुरू होने से पहले दिन में खेलकूद स्पर्धाएं शुरू हो गई थी
विदेश मेंं चित्रकोट जलप्रपात की पहचान
देश विदेश में लोग बस्तर को चित्रकोट जैसे अदभुत जलप्रपात के कारण पहचानते हैं।
चित्रकोट जलप्रपात बस्तर का सिरमौर
बस्तर में तीन दर्जन से अधिक जलप्रपात हैं। जिनका सिरमौर चित्रकोट का जलप्रपात है।
बस्तर की लोक संस्कृति अत्यंत आकर्षक
बस्तर की लोक संस्कृति सहज और सरल होने के साथ ही अत्यंत आकर्षक भी है।
हींग खाने के 7 अद्भुत फायदे
Read More