Chitrashi Rawat Wedding: शादी के बंधन में बंधीं चक दे गर्ल, सामने आई फर्स्ट फोटो


By Ekta Sharma2023-02-04, 22:01 ISTnaidunia.com

शादी के बंधन में बंधी चित्राशी

फिल्म चक दे इंडिया फेम चित्राशी रावत हाल ही में ध्रवादित्य संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। अब एक्ट्रेस की शादी की फर्स्ट फोटोज भी सामने आ गई हैं।

चक दे गर्ल की शादी

सामने आई फोटोज में चित्राशी शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं। वहीं फोटो में ध्रुवादित्य को चित्राशी के माथे पर चूमते हुए देखा जा सकता है।

सामने आई फर्स्ट फोटोज

वहीं एक फोटो में चित्राशी और ध्रुव एक-दूसरे को बड़े प्यार से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों एक साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

कई फिल्मों में किया काम

चित्राशी रावत ने कई फिल्मों में काम किया है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

शामिल हुए बॉलीवुड सितारे

चित्राशी की शादी में बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए। चित्राशी रावत को चक दे इंडिया फिल्म से एक अलग ही पहचान मिली है।

Benefit of Pulse: इन 4 दालों का सेवन है सेहत के लिए लाभकारी