शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल ज्यादा मात्रा में जमा होने लगे, तो ये ब्लड वेसल्स में जमने लगता है और फिर हार्ट को ब्लड पंप करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है।
जब कोलेस्ट्रॉल ज्यादा बढ़ जाए तो आंखों और इसके आसपास फैट जमा होने लगता है। आंखों के करीब पीलापन नजर आने लगेगा।
आंखों के आसपास दाने उभरने लगें, जो जल्द ठीक ना हों तो ये बैड कोलेस्ट्रॉल का असर है। अगर आंखों से धुंधला नजर आने लगे और इसकी कोई दूसरी वजह ना हो, तो सतर्क हो जाएं।