हनुमान चालीसा से चुने अपने बच्चे के लिए नाम


By Kushagra Valuskar05, Jul 2023 07:22 PMnaidunia.com

नामकरण

हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनके बच्चों का नाम यूनिक हो।

धार्मिक ग्रंथ

धार्मिक ग्रंथों में कई ऐसे नाम हैं। जिनके आगे आधुनिक नाम फेल हैं। ऐसे ही कुछ नाम हनुमान चालीसा में दिए गए हैं।

हनुमान चालीसा

हनुमान चालीसा में कई नाम हैं। जिनको आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं।

नाम

हनुमान चालीसा में सरोज, मनु और रघुवर नामों का उल्लेख है। इसके अलावा बिमल, पवन और हनुमान नाम भी है।

बेटी के लिए नाम

हनुमान चालीसा से आप सागर और राम का नाम अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं। वहीं, बेटी का नाम अंजनी रखा जा सकता है।

अन्य नाम

इसके अलावा बेबी बॉय का नाम केसरी, शंकर, तेज और लखन रखा जा सकता है।

इस साल कब है रक्षाबंधन? जानें शुभ मुहूर्त