दिसंबर का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद ही उत्साह वाला होता हैं, क्योंकि यह साल का आखिरी महीना होता है और शानदार फिल्में रिलीज होती हैं। दिसंबर में पुष्पा 2 के अलावा 4 फिल्मों और रिलीज होगी।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा रिलीज से पहले ही सुर्खियों में थी, क्योंकि इसका पार्ट 1 ब्लॉकबस्टर रहा था। पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
एक्टर की फिल्म पुष्पा 2 पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई करती हुई नजर आ रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी मोटी कमाई कर रही है।
पुष्पा 2 के बाद सिनेमाघरों में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास रिलीज होने वाली है। वनवास सिनेमाघरों में 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
विदुथलाई पार्ट 2 साउथ सिनेमा की फिल्म है। यह फिल्म भी साल के आखिरी महीने में ही रिलीज होगी। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होनी है।
दिसंबर के महीने में ही वरुण धवन की भी फिल्म रिलीज होनी है। एक्टर की फिल्म बेबी जॉन दिसंबर 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
इस साल की आखिरी फिल्म सिनेमा में बारोज रिलीज होगी। यह फिल्म पैन इंडिया 27 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें कि बारोज मलयालम फिल्म है।