By Prakhar Pandey2023-04-05, 13:52 ISTnaidunia.com
समस्या
दालचीनी वैसे तो सर्दी जुकाम समेत कई अन्य समस्याओं में काम तो आती ही हैं लेकिन क्या आपको पता हैं कि इसके टोटकों से आपको कई लाभ भी हो सकता हैं।
दालचीनी
दालचीनी के उपयोग खाद्य पदार्थों में एक सुगंधित मसाला और स्वाद बढ़ाने वाले योज्य के रूप में किया जाता है।
टोटका
दालचीनी और संतरे के छिलके को एक बड़े बर्तन में थोड़ा पानी डालकर उबाल लें और उसके ठंडे होने के पश्चात एक बर्तन में लेकर पूरे घर में उसका छिड़काव करें और पेड़ पौधों में भी डाले, इससे आर्थिक तरक्की होगी।
धन प्राप्ति
अगर आपको आर्थिक समस्याएं हैं तो दालचीनी के पाउडर को एक कागज में रखकर अपने तिजोरी या पर्स में रख लें और हर दिन पाउडर को बदलते रहें। ऐसा करने से आपको आ रही आर्थिक समस्याएं कम होंगी।
आर्थिक तंगी दूर होगी
दालचीनी के पाउडर को बनाकर उसपर से वामा व्रत में अगरबत्ती घुमाएं और इस दौरान अपनी आर्थिक तंगी दूर करने और अपनी स्थिति में सुधार की कामना करें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होगी।
कारोबार
कारोबार में बढ़ोतरी के लिए अपने बिजनेस ऑफिस या दुकान के अंदर दालचीनी पाउडर को लेकर मुख्य द्वार पर खड़े हो जाएं।
तरक्की
इसके बाद दालचीनी के पाउडर को फूंक मारकर अपने बिजनेस ऑफिस या दुकान में उड़ा दें। ऐसा करने से जल्द ही आपको अपने कारोबार में तरक्की मिलेगी।
उपयोग
दालचीनी के टोटके के अलावा भी कई उपयोग हैं, इसे आप रूम फ्रेशनर, खांसी जुकाम, हिचकी और दांत दर्द में भी उपयोग कर सकते हैं।
धर्म और वास्तु से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ