Clove tricks : लौंग सेहत के साथ संवारेगी किस्मत भी, जानें कैसे


By Dheeraj Bajpai2023-05-12, 08:41 ISTnaidunia.com

हम और आप सिर्फ यही जानते हैं

लौंग का प्रयोग सेहत और स्वाद के लिए करते हैंं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पूजा करने के दौरान भी लौंग का उपयोग करते हैं।

बिगड़े काम बनाएगी

काम में सफलता चाहते हैं तो नींबू के ऊपर 4 लौंग लगाकर ऊं श्री हनुमते नम: मंत्र का 21 बार जाप कर नींबू अपने साथ ले कर जाएं।

दीपक में दो लौंग डालें

आरती करते समय दीपक में दो लौंग डालें। कपूर में भी दो फूल वाले लौंग डाल सकते हैं। आपके हर काम सुगमता से होंगे और बाधा नहीं आएगी।

नहीं होंगे इच्छा के विरुद्ध कार्य

कई बार इच्छा के विरुद्ध कार्य करना पड़ता है। यदि ऐसा है तो आप कपूर और एक फूल वाली लौंग एक साथ जलाकर दो-तीन दिन में थोड़ी-थोड़ी खा लें।

रुके कार्यों होंगे पूरे

गणेश चतुर्थी को गणेश जी की सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई प्रतिमा के आगे लौंग तथा सुपारी रखें। जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो एक लौंग तथा सुपारी को साथ ले कर जाएं।

आएगा रुका धन

सरसों के कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। ऐसा करने से अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।

शत्रु रहेंगे दूर

सात बार बजरंग बाण का पाठ करें तथा हनुमानजी को लड्डू का भोग लगाएं और पांच लौंग पूजा स्थान में देशी कपूर के साथ जलाएं। फिर भस्म से तिलक करके बाहर जाएं।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

शिशु में दूध के दांत निकलते वक्त अपनाएं ये आसान उपाय, दर्द से मिलेगी राहत