मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होली के रंग में सराबोर नजर आए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में शामिल हुए।
मंच से सीएम ने फाग गीत गाते हुए पत्रकारों के साथ होली मनायी।
मुख्यमंत्री ने चलो बिरज में खेलें गुलौवा, राधे बिना होली न होए... फाग गीत गाया।
सीएम को गुलाल लगाकर और लौकी, कटहल और भाटा की माला पहनाकर किया स्वागत।
सीएम ने कहा सभी मिलकर इस पर्व को मनाएं और आपस में होली की खुशियां बांटे।