Holi Celebration: सीएम बघेल के फाग गीत पर थिरके कांग्रेसी


By Ashish Gupta08, Mar 2023 11:34 PMnaidunia.com

होली के रंग में सराबोर सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होली के रंग में सराबोर नजर आए।

होली मिलन में सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में शामिल हुए।

सीएम ने गाए फाग गीत

मंच से सीएम ने फाग गीत गाते हुए पत्रकारों के साथ होली मनायी।

फाग गीत पर थिरके कांग्रेसी नेता

मुख्यमंत्री ने चलो बिरज में खेलें गुलौवा, राधे बिना होली न होए... फाग गीत गाया।

लौकी, कटहल की माला पहनाकर स्‍वागत

सीएम को गुलाल लगाकर और लौकी, कटहल और भाटा की माला पहनाकर किया स्वागत।

आपस में होली की खुशियां बांटे

सीएम ने कहा सभी मिलकर इस पर्व को मनाएं और आपस में होली की खुशियां बांटे।

इंदौर में होली का जमा रंग, देखें झलकियां