त्वचा का ध्यान हर बदलते मौसम में रखना जरूरी होता है। दरअसल, अलग सीजन में स्किन भी अलग तरह से ही रिस्पॉन्ड करती है।
सर्दियों में स्किन का रूखा और बेजान नजर आना आम बात है। आज पात कर रहे हैं कि चेहरे पर निखार बरकरार रखने के लिेए क्या करना चाहिए।
सर्दियों में नारियल का तेल आपके स्किन की चमक लौटा सकता है। इसके गुण स्किन की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
नारियल तेल में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं। यह तेल स्किन को स्वस्थ रखने में भी आपकी मदद करेगा।
रात में सोने से पहले हर रोज चेहरे पर नारियल तेल लगा सकते हैं। इससे स्किन ग्लो होगी, साथ ही झुर्रियों और फाइन-लाइंस को कम किया जा सकता है।
सर्दी के दिनों में रात के समय सोने से पहले नारियल तेल से चेहरे की मसाज कर सकते हैं। नियमित स्किन की मसाज करने से दाग-धब्बे भी दूर हो सकते हैं।
नारियल तेल के अलावा नींबू के रस, ग्लिसरीन और गुलाबजल को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाने से भी ग्लो बढ़ेगा।
नारियल तेल का इस्तेलमाल करने से आपके चेहरे की चमक फीकी नहीं पड़ेगी। बशर्ते आपको नियमित नारियल तेल से मालिश करनी होगी।