जबरदस्त है केले और दही का कॉम्बिनेशन, मिलेंगे कई फायदे


By Mohan Kumar27, Sep 2025 03:59 PMnaidunia.com

दूध और केले का एक साथ सेवन तो कई लोग करते हैं, लेकिन कम ही लोग हैं जो केले के साथ दही का सेवन करते हैं। यह कॉम्बो शरीर के साथ स्किन के लिए भी बेहद गुणकारी है। आइए जानते हैं केला और दही का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए कितना फायदेमंद है।

इम्यूनिटी करे स्ट्रॉन्ग

दही और केला एक साथ खाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

पाचन होता है मजबूत

दही में मौजूद बैक्टीरिया और केले में मौजूद फाइबर कब्ज और गैस की दिक्कत को दूर करते हैं।

वजन घटाने में कारगर

अगर आप नाश्ते में दही-केले का सेवन करते हैं तो इस आपका वजन तेजी से घटेगा। साथ ही अनहेल्दी स्नैकिंग भी कम होती है।

दिल रहेगा हेल्दी

दही और केला खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है और इससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है।

इंस्टेंट एनर्जी का बेहतरीन सोर्स

अगर आप वर्कआउट से पहले या बाद में दही और केला खाते हैं तो इससे आपको तुरंत एनर्जी मिलती है और थकान गायब होती है।

स्किन के लिए भी लाभकारी

दही और केले के हेल्दी कॉम्बो से शरीर को पोषण मिलता है, जिससे त्वचा ग्लो करती है, साथ ही बाल भी मजूबत होते हैं।

सुबह खाली पेट ये चीजें खाने से शरीर रहता है निरोग