HMPV वायरस से बचाव के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें


By Ritesh Mishra07, Jan 2025 01:20 PMnaidunia.com

पूरे विश्व में कोविड-19 वायरस से हाहाकार मचने के 5 साल बाद फिर एक नए वायरस ने लोगों की नींद उड़ा दी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस(HMPV) की, जिसकी शुरुआत भी चीन में हुई।

कमजोर इम्यूनिटी

इस वायरस की शुरुआती लक्षण भी लगभग कोरोना जैसे ही है। यह वाइरस कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को सबसे ज्यादा अपनी चपेट में लेता है।

किसे HMPV वायरस का खतरा ज्यादा?

इस वायरस का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर ह्यूमैनिटी सिस्टम वाले लोगों को है। चलिए जानते हैं कुछ ऐसी चीजें के बारें में जो इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं-

विटामिन सी

यदि आप भी एचएमपीवी वायरस से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए डाइट में भरपूर मात्रा में विटामिन सी लें। जिसमें नींबू, अमरुद, संतरा और कीवी जैसे फलों का सेवन कर सकते हैं।

एंटीऑक्सीडेंट

अपनी बॉडी को स्ट्रांग बनाने के लिए और बीमारी से बचने के लिए डाइट में जिंक और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीजों को शामिल करें। इसके लिए डाइट में कद्दू, बादाम और दालों को शामिल करें।

हाइड्रेट रहें

सर्दी में बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप गर्म पानी पिए। साथ ही ग्रीन टी और तुलसी की चाय का भी सेवन कर सकते हैं।

हल्दी का दूध

इम्यूनिटी को मजबूत रखने के लिए आप रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध भी पी सकते हैं। इससे इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

क्या न खाएं?

HMPV से बचने के लिए तला-भुना, प्रोसेस फूड और शुगर वाले फूड न खाएं। इन्हें खाने से परहेज करना चाहिए।

इसी तरह की स्वसाथ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

5 चीजों पर ना लगाएं सफेद मक्खन, खाना हो जाएगा अनहेल्दी