मिट्टी में धनिया डालने से कारोबार में होता है लाभ


By Ayushi Singh12, Aug 2024 11:51 AMnaidunia.com

धनियो को न सिर्फ खाने के सवाद के लिए उपयोग किया जाता है, बल्कि इसके कई उपाय से जीवन में तरककी पा सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि मिट्टी में धनिया डालने से कारोबार में होता है लाभ-

होता है धन लाभ

अगर जीवन में धन से जुड़ी समसयाओं का सामना कर रहे हैं, तो खाली गमले में मिट्टी में धनिया के कुछ दाने डाले। ऐसा करने से धन लाभ हो सकता है।

व्यापार में होता है लाभ

अगर व्यापार में लगातार हानि का सामना कर रहे हैं, तो उस जगह पर खाली गमले में मिट्टी में धनिया रखने से व्यापार में लाभ हो सकता हैऔर कई नए रास्ते खुल सकते हैं।

मिलती है तरक्की

जीवन में मेहनत करने के बाद भी तरक्की नहीं मिल रही है, तो शाम के समय में खाली गमले में मिट्टी में धनिया के कुछ दाने डाले और इसे अपने काम की जगह पर रखें। इससे आपको तरक्की मिल सकती है।

आती है सुख-शांति

अगर घर में सुख-शांति चाहते हैं, तो आंगन में खाली गमले में मिट्टी में धनिया डालकर रख दें। इसे घर की पूर्व दिशा में रखने से सुख-शांति बनी रहती है।

आर्थिक स्थिति में सुधार

अगर किसी कारण से घर में पैसे नहीं टिकता तो बुधवार के दिन अपने घर में खाली गमले में मिट्टी में धनिया डालकर रख दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।

बना रहेगा प्रेम भाव

अगर परिवार के लोगों के बीच में मनमुटाव चल रहा है, तो घर के बाहर खाली गमले में मिट्टी में धनिया डालकर रखने से परिवार के लोगों के बीच में प्रेमभाव बना रहेगा।

मिट्टी में धनिया डालने से कारोबार में लाभ होता है । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

लव राशिफल: इन राशि वालों को मिलेगा अपना पुराना प्यार